भूख के खिलाफ जंग .....(what are the technique for the fight against Hunger)




"बेहतर खाद्य प्रबंधन ना होने से हमारे देश के २० करोड़  बच्चे और उनके परिवार आज दाने - दाने के लिए तरस रहे है  "
कोई मुर्ख इस बात से परेसान हो सकता है ..मुझे गालिया भी दे सकता है की मैं देश  के बारे में ऐसा क्यों लिख रहा हूं ..पर जो देश भक्त होंगे और उससे भी पहले जिनमे इंसानियत होगी वो जान जायेंगे की बात भले ही कड़वे है, पर यही सत्य है .....

-हमारे देश में बहुत से NGO है जो काम कर रही है ..हम उनसे संपर्क कर सकते है ...

-हम मोहल्ला संगठन बना सकते ...जो आस पास के कुपोषित बच्चो की जानकारी ले के उसके लिए उपाय      तलाश करे...

-हम Feeding india , और Roti Bank जैसे बहुत से NGO को संपर्क करके ऐसे भोजन जो शादी ,या किसी
  उत्सव के बाद बच गए हो उन्हें सही तरह हिफाजत से सही लोगो तक पहुच सकते है .

- हम अपने दिवाली,ईद ,होली की मिठाईया को थोड़ा काम करके न जाने कितने पेट भर सकते है ..

- हम उन परिवार के लिए बेहतर अवसर पैदा करके ..उनके जीवन को बेहतर बना सकते है ...

- हम अपनी तरफ से उन्हें निषुल्क दवा दे सकते है और सरकार के बेहतर योजना जो गरीबो के लिए है उनके   बारे में ज़्यादा से ज़्यादा बता कर उन्हें और जागरूक कर सकते है ....

-हम सरकार को जानकारी देके या उस पर दबाव बना के बेहतर उपाय उन आस पास की बस्तियों या सड़को पे रह रहे बच्चो के लिए कर सकते है ....

- किसी ने कहा था "हम उम्मीद होने पे वो सब पा सकते है जो ना उम्मीदी में खो दिया है...हम उन्हें उम्मीद दे सकते है ,,


"देश भक्ति सिर्फ तिरंगा उठा लेने में ही नहीं ...उस तिरंगे की निचे खड़े करोडो लोगो की भूख ..उनके सामाजिक अधिकारों की सही हिफाजत करने में भी है ...."

बॉर्डर पे खड़ा जवान तो अपने कर्तव्य निभाता है ....
पर एक आम इंसान ...हम लोग जिनका अपने देश के लोगो के प्रति या मज़बूत का कमज़ोर के प्रति जो ज़िमेदारी है वो नहीं निभाते है ...

मुझे पता है ...इतना काफी नहीं है ...बदलाव लेन के लिए ..पर शरुवात करने के लिए ये बेहतर होगा..

आपके पास कोई और सुझाव हो तो ज़रूर भेज और साथ ही उससे उन मासूम बच्चो और परिवारों को बेहतर करने के लिए अपनाये... 

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

अनदेखा और भुला बचपन (Ruined Childhood in India Story)