You heard about "World Food Day"(विश्व खाद दिवस)





हम  कुछ ही लोग को पता होगा की १६ अक्टूबर को विश्व खाद दिवस मनाया जाता है ,बहुत लोगो ने अगर सुना भी होगा तो उससे शायद इसका मतलब न पता हो ....

आकड़ो के मुताबिक हर रोज़ १६ रीपिये का खर्च है ताकि एक बच्चे को सारे विटामिन्स मिल सके जन्म से लेके उसके २ साल तक तक उससे कुपोषण से बचाया जा सके लेकिन वो भी मुश्किल हो जाता है ....

इस दिन को याद रखना है और भूख के खिलाफ या ऐसे लोगो के लिए जिनको ये आसानी से नहीं मिलता एक जंग करनी है, हम्मे ये कोशिस करनी है का सभी को आहार मिल सके कम से कम हमारे आस पास जो लोग झोपड़ियो में रहते है उन्हें पोषण और सही आहार की जानकारी देनी होती , उन तक सरकार की और, अपनी मदद पहुचानी होगी

पुरे लोगो तक अगर न पंहुचा पाए ..कम से कम एक परिवार तक तो हम सही जानकारी ..सही आहार ..और ज़रूरत पड़ने पर वो भोजन पंहुचा सके
यूनिसेफ जैसे संस्थाए विटामिन्स और आयरन की सप्लाई कुछ देशो में करती है ताकि लोगो की रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाये जा सके ...

हमें अपनी तरफ से भी कुछ कोशिस करनी होगी ...हम सब चाहे तो अपने कॉलोनियों में एक संघठन तैयार कर सकते है जो अपने आस पास के लोगो का ध्यान रखे ...क्या ये काम इतना मुश्किल है ...क्या हम दुसरो की जान और जीवन के लिए ये थोड़ा प्रयास भी नहीं कर सकते ...

हमारे देश में बहुत युवा है जिनमे अच्छे जानकारी है ..अच्छा कोशल है की वो बदलाव ला सके ...हम सब वो बदलाव ला सके ......हमें आज से ही इस शुरू कर न होगा ...हमारे बच्चो के भविष्य के लिए , हमारे देश के भविष्य के लिए ...कुछ चहरो में छोटी से ख़ुशी लेन के लिए ....

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

अनदेखा और भुला बचपन (Ruined Childhood in India Story)