Lack of Political will on Hunger(भूखमरी पर अन्धी और बहरी सरकार )




बहुत जल्द ही हम दुनिया के उन कुछ देश में शामिल हो चुके है जो मंगल तक पहुच चूका है और जल्द ही हम
अपनी बढ़ती अर्थव्यवस्था से सुपरपावर भी बन ही जायेंगे

लेकिन एक सच ये भी है की अभी भी २० करोड़ बच्चे हमारे यहाँ भूखे सोते है ,
सरकार अपनी आँखे मूंदी हुई है ...आपको पता है की सुप्रीम कोर्ट ने कुछ साल पहले सरकार को आदेश दिया था  की ६७००० टन अनाज जो शायद सड़ने के करीब है उसे गरीब लोगो में वितरित कर दिया जाये ताकि वो सही जगह पहुच सके ..और गोदाम में रखे रखे साद न जाये ..लेकिन उस वक़्त के प्रधानमंत्री जी ने कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर दिया था और कहा था की , सरकारी कामकाज में कोर्ट दखल न दे...

हमारे देश को सुपरपावर बनने की बहुत जल्दी है लेकिन इन बुनियादी समस्याओ को वो दूर कर न नहीं चाहता ,छोटे छोटे संघठन तो अपनी ज़िम्मेदारी जानते है पर शायद सरकार नहीं जानती है I
ActionAid के मुताबिक़ १९९० और २०११ में भुखमरी की समस्या जस की तस की मतलब उसमे कुछ ज़्यादा सुधर नहीं हुआ ....

 Meredith Alexander said-- "The real cause of hunger isn't lack of food, it is lack of political will."

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

अनदेखा और भुला बचपन (Ruined Childhood in India Story)