क्यों महिलाये आज भी अपनी सुरक्षा के लिए दुसरो पर निर्भर है (Why women or girls always dependent on others for their safety issue)

क्यों महिलाये आज भी अपनी सुरक्षा के लिए दुसरो पर निर्भर है ....
इसकी सबसे बड़ी वजह स्वयं लडकिया ही है ...क्योंकि वो आज भी खुद को कमज़ोर और लाचार समझती है ,वो ये मनना
ही नहीं चाहती की ...दुर्गा,सरस्वती के साथ कही नहीं कही उनमे काली भी है ....
मैं लड़की हु में ये नहीं कर सकती या वो नहीं कर सकती, ऐसे ही बातो से उन्होंने अपने अंदर एक डर को बना रखा है...

ज़रूरी है की महिलाये आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ अपने अंदर आत्मविश्वास लाये ..और वो अपनी सुरक्षा के लिए दुसरो पर निर्भर होना छोड़ दे ....क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर ज़रूरी नहीं कोई आपके साथ हो ...या जब आप सड़को पर निकले तो कोई ज़रूरी नहीं है की ..कोई दोस्त या जान पहचान का व्यक्ति आपके साथ हो .....क्या हो अगर आप अकेले हो और कोई मुसीबत आ जाये ..इसलिए आपको अपनी सुरक्षा के विषय में स्वयं सोचना होगा ...आपको स्वयं ऐसे कदम उठाने होंगे जिससे आप किसी पर निर्भर न हो ....

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

अनदेखा और भुला बचपन (Ruined Childhood in India Story)