In India for girls, the synonym that used by people is Goddess So, the Goddess is in danger (भारत में महिलाओ के साथ बढती घटनाये)

In India for girls, the synonym that used by people is Goddess So, maybe our Goddess is in danger.



हमारे देश में क्या सचमूच लड़कियों को देवी तुल्य समझा जाता है ,कुछ हद्द तक ये बात सही भी है क्योंकि हमारे देश में देवियो की पूजा होती ....पर अगर ऐसा होता तो , महिलाओ के प्रति आये दिन होने वाली घटनाये बढाती क्यों जाती .....

आये दिन हम सब लोग अखबारों में खबरे पढ़ते है चाहे वो ,छेड़छाड़ हो या वर्कप्लेस पे महिलाओ के संग होने वाली घटनाये..या रेप जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाये होती है ....या छोटी बच्चियों को पड़ोस या रास्ते से लेके उनके निर्णायक जगह तक होने वाली जो दिक्कत हो ....ये सब इस देश में हो रहा है ..जहाँ नवरात्र के दिन लोग छोटी बच्चियों या महिलाओ को देवी की तरह पूजते है ...

ऐसा नहीं है की और देशो में ऐसे घटनाये नहीं होती  .....पर हमारे यहाँ ये बढ़ती ही जा रही..इसमें कमी नहीं आ रही है ....कुछ घटनाये जो दिल को दहला देने वाली थी ...जिसने हर किसी का सर शर्म से निचे झूका दिया.....

क्यों लोग हमेसा लड़कियों को ही दोष देते है ...वो क्यों भूल जाते है की पीड़ित होने वाली लडकिया ही होती  है , न की कोई पुरुष .....
कभी उनके कपड़ो पे तो कभी उनके रहन सहन पे लोग छीटाकसी करते है ...क्यों वो अपने लड़को को नहीं सिखाते की वो लड़कियों को सम्मान दे ...भले ही वो उनकी बहन या बेटी नहीं है ......फिर भी 




Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

अनदेखा और भुला बचपन (Ruined Childhood in India Story)