MidDay Meal Killed Children (मध्यान भोजन की भेट चढ़े बहुत से बच्चे )








मैं आज भी अपने आस पास के सरकी प्राइमरी स्कूल में जाता हु और वहाँ बढ़िया बोर्ड पर भोजन का मेनू लिखा हुआ देखता हूं और सोचता हूं जितना मन इससे लिखने में लगाया गया शायद बनाने और परोसने में लगाते तो बात बन जाती ....

आपको पता है की पिछले कुछ सालो में बहुत से बच्चे मिड डे मील का खाना खाके अपनी जान से हाथ धो बैठे है ...ऐसे खबरो पर हम ध्यान ही नहीं देते पर ऐसा पिछले कुछ सालो से हुआ है .....

न जाने कितने बच्चे बुरा खाना खा के ..गन्दा खाना खा के मर चुके है और न जाने अभी कितनो की जान जाना बाकी है ...हम सभी शायद अंदर से मर चुके है तभी हम कुछ नहीं कर कर रहे है ...

काम से काम आप पाने आस पास या गली --मुहल्लों के स्कूल में देख तो सकते है की वहाँ सरकार की योजना पहुच भी रही है या नहीं या बच्चो को भोजन मिल भी रहा है या नहीं ...या वो किसी के अंधे लालच की भेट तो नहीं चढ़ रहे है ..ये इतना मुश्किल तो नहीं है दोस्तों ...मैं कर सकता हूं तो आप भी कर ही सकते है .....

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

A Letter to Every Indian Girl: The Final Way for Girl's Safety(महिलाओ का सशक्त बनने की तरफ पहला कदम )First Step to Empowering Girls/Women.